प्रश्न3. अपने परिवार में किसी बड़े सदस्य जैसे मां-पिताजी, दादा-दादी आदि से उनके बचपन की बातों को सुनिए कि
बचपन में वे क्या-क्या करते थे? और उनकी किसी रोचक घटना को लिखिए-
Answers
Answered by
5
अपने परिवार में किसी बड़े सदस्य जैसे मां-पिताजी, दादा-दादी आदि से उनके बचपन की बातों को सुनिए कि बचपन में वे क्या-क्या करते थे? और उनकी किसी रोचक घटना को लिखिए-
मेरे दादा जी बचपन से ही बहुत शरारती थे| वह अपने घर में सबसे बड़े थे| वह घर का कोई भी काम नहीं करते थे| वह सारा काम अपने छोटे भाई-बहनों से करवाते थे| एक दिन वह बता रहे थे| दादा जी ने स्कूल में मास्टर जी के साथ लड़ाई करके आ गए| जब घर में उनकी शिकायत आई तो उन्होंने ऐसे बात घुमाई की उन्हें किसी ने कुछ नहीं बोला| वह अपने बचपन की बहुत बाते सुनाते है| वह बहुत शरारते करते थे और कभी भी पकड़े नहीं जाते थे | वह किसी से भी नहीं डरते थे| उनकी बाते सुनकर मुझे भी हिम्मत और बहादुर बनने की प्रेरणा मिलती है|
Similar questions