प्रश्न3 लोग मीरा को बावरी क्यों कहते
AIN
प्रश्न लोकलाज खोने का अभिप्राय क्या है?
प्रश्न5 मीरा ने सहज मिले अविनासी "सहज मि
प्रश्न: कवि को उन आंखो से डर क्यों लगता
प्रश्ना उजरी कौन थी? उसकी विशेषताएँ बताइ
प्रश्न8 डरते हुए भी कवि ने उस किसान की अ
Answers
Answer:
3.लोग मीरा को बावरी क्यों कहते हैं? रनोग मीरा को बावरी इसलिए कहते हैं क्योंकि वह कृष्ण प्रेम में पागल होकर उनकी मूर्ति के सम्मुख नाचती रहती है। वह कृष्ण को अपना पति मानती है। मीरा संतों की संगति में रहती है।
4.लोक-लाज खोने का अभिप्राय क्या है? लोक-लाज खोने का यह अभिप्राय है कि समाज की अपनी एक मर्यादा होती है। जब हम इसके विपरीत कार्य करते हैं तो लोक-लाज खोने की बात कही जाती है। मीरा ने
भी कुल एवं समाज की इस झूठी मर्यादा की परवाह नहीं की।
6.(ग) कवि को उन आँखों से डर इसलिए लगता है क्योंकि उनमें असीम वेदना भरी हुई है। (घ) डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन इसलिए किया है ताकि अन्य लोग भी उसकी यथार्थ स्थिति से परिचित हो सकें।
7.उजरी किसान की प्रिय दुधारू गाय थी। वह किसान के अतिरिक्त किसी दूसरे व्यक्ति को अपने पास दूध दुहने के लिए आने नहीं देती थी। इस कारण किसान को उसकी याद बहुत आती है।
hope it helps you
Answer:
नेटवर्किंग कौशल क्या है?
नेटवर्किंग कौशल : लोगों को समय के साथ जानना , उनके संपर्क में रहना , ज्ञान और कौशल को जानना इस तरह उपयोग करना नेटवर्किंग कौशल मददगर होती है|
नेटवर्किंग कौशल ...
नेटवर्किंग कौशल वाले लोग : ..
Explanation:
please give thanks to me and Mark me as brainliest