Hindi, asked by aman61481, 9 months ago

प्रश्न4 मौत सजीव और नग्न रूप में कुएँ में बैठी थी।
इस कथन से संबंद्धित घटना को अपने शब्दों में सुनाएं।
path smriti​

Answers

Answered by sayalipatil0897
3

Answer:

HEYA MATE !! HERE IS YOUR ANSWER:

Explanation:मौत का कुंआ (Well of Death) भारत के अधिकांश मेलों एवं सर्कसों का प्रसिद्ध 'शो' है। इसमें एक अस्थायी बेलनाकार रचना होती है जिसकी उँचाई लगभग २५ फीट एवं व्यास लगभग ३० फुट होता है। (जब इसमें कार आदि चलाना होता है तो थोड़ा और बड़ा रखा जाता है।) इसमें बड़ी तेज गति से मोटरसायकिल या कार चलाने पर वह अभिकेन्द्रीय बल के फलस्वरूप यदि गाड़ी उपर और चालक नीचे हो जाय तब भी गाड़ी को नीचे नहीं गिरने देता।

TAKE CARE!!

Similar questions