Geography, asked by at5289047, 3 months ago

प्रश्न5.
उत्तर
(अ) जल संरक्षण के कोई दो तरीके बताइए और उससे होने वाले लाभ लिखिए?​

Answers

Answered by shashwatbhai6
10

Explanation:

वर्षा जल संचयन के लाभ

ग्रामीण परिवेश मे वर्षा जल संचयन ...

वर्षा जल प्रवाह नाली और सीवर के माध्यम से बहता है और बर्बाद हो सकता है, उनका संग्रह एवं उपयोग किया जा सकता है ।

शहरी क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या में कमी .

प्लिसे like and follow me and mark brainlist

Answered by anujsharma44181
6

Answer:

जल संरक्षण के कोई दो तरीके-----

1)वर्षा के मौसम में अपनी छत पर जल संग्रहण करके उसका जल संचय के द्वारा स्वच्छ रूप में परिवर्तित करके उपयोग में लाया जाए।

2)शहरो के गंदे पानी , कूड़ा कचड़ा और फैक्ट्रियों के गंदे पानी को नदियों में डालने और बहाने पर रुक लगाई जाए।जिससे जल प्रदूषित होने से बचेगा तथा स्वच्छ जल की पूर्ति होगी।

इन सभी उपायों से जल का संरक्षण होगा। तथा भारत में जल की बढ़ोतरी होगी। जिससे शुष्क स्थानों वालो को जल की पूर्ति कराई जा सकेगी।

Similar questions