Hindi, asked by aradhanaanantha143, 1 year ago

प्रश्न5 'यदि मैं राष्ट्रपति होता या होती' विषय पर अनुच्छेद लिखिए ।​

Answers

Answered by chanchalagarwal640
8

Answer:

अगर मै भारत की राष्ट्रपति होती , तो कई मायनों में अपने देश को बदलती । मैं अपने देश को सचमुच अच्छा देश बनाती । मैं ससंद सदस्य बनाने के लिए अच्छे लोगो का चुनाव करती । मैं उत्सवौं को शानदार ढंग से मनवा ती ।

में रिश्वत न लेती न दुसरे को लेने देती ।

ईमानदारी से काम करती । मेरे देश में भ्रष्टाचार नहीं होता।...

Answered by Priatouri
9

यदि मैं राष्ट्रपति होती |

Explanation:

यदि मैं राष्ट्रपति होती तो मैं अपने देश के हर क्षेत्र में विकास के लिए नए कानून और नियम बनाती। यदि मैं राष्ट्रपति होती तो मैं कांग्रेस द्वारा बनाए गए केवल उन्हीं कानूनों पर दस्तखत करती जिनसे देश का भला हो और देश तरक्की कर सके।

यदि मां भारत देश के राष्ट्रपति होती तो मैं अपने देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई सारे कानून बनाती। यदि मैं राष्ट्रपति होती तो अपने देश को दूसरे देशों के साथ भाईचारे का बंधन बनाने के लिए दूसरे देशों के राष्ट्रपतियों से मिलती और ऐसी नीतियों पर हस्ताक्षर करवाती जिनसे हमारे देश को फायदा पहुंच सके।  

यदि मैं राष्ट्रपति होती तो मैं अपने देश की सेना में ऐसे लोगों को शामिल करती जो बहादुर हो और जो यह शपथ ले कि वह भ्रष्टाचार से सदैव दूरी बनाए रखेंगे। यदि मैं राष्ट्रपति होती तो मैं अपने देश में शांति स्थापित करने के लिए सेना को भी ले आती।

और अधिक जानें:

यदि मैं प्रधानाचार्य होता

https://brainly.in/question/9708300

यदि मैं जादूगर होता

https://brainly.in/question/6484130

Similar questions