प्रश्न6
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
मैं चेहरे की तरफ देखता हूँ | क्या तुम्हें मालूम है, मेरे साहित्यिक पुरखे कि तुम्हारा जूता फट
गया है और अँगुली बाहर दिख रही है? क्या तुम्हें इसका जरा भी अहसास नहीं है? जरा लज्जा,
संकोच या झेंप नहीं है? क्या तुम इतना भी नहीं जानते कि धोती को थोड़ा नीचे खींच लेने से
अँगुली ढक सकती है? मगर फिर भी तुम्हारे चेहरे पर बड़ी बेपरवाही, बड़ा विश्वास है |
फोटोग्राफर ने जब 'रेडी-प्लीज़' कहा होगा, तब परंपरा के अनुसार तुमने मुसकान लाने की
कोशिश की होगी, दर्द के गहरे कुएँ की तली में कहीं पड़ी मुसकान को धीरे-धीरे खींचकर ऊपर
निकाल रहे होंगे कि बीच में ही क्लिक करके फोटोग्राफ़र ने 'बैंक यू' कह दिया होगा | विचित्र है
यह अधूरी मुसकान | यह मुसकान नहीं, इसमें उपहास है, व्यंग्य है
1 पाठ और लेखक का नाम लिखो |
2 परम्परा के अनुसार फोटो कैसे खीचवाते है ?
3 किसकी अधूरी मुस्कान है और क्यों ?
class 9 hindi
Answers
Answered by
1
Explanation:
1. पाठ है प्रेमचंद के फटे जूते और लेखक का नाम है हरिशंकर परसाई I
2. परंपरा के अनुसार फोटोग्राफर ने कहा होगा रेडी प्लीज इसी अनुसार से फोटो खिंचवाते हैं I
3. प्रेमचंद्र दूरी मुस्कान है क्योंकि यह मुस्कान नहीं स्वयं और उपन्यास है I
Similar questions