Hindi, asked by apoorwagupta8pis, 6 months ago

प्रश्नवाचक में बदलिए i - विवेकानंद अपने समय के श्रेष्ठ वक्ता थे ।
प्रश्नवाचक में बदलिए i - विवेकानंद अपने समय के श्रेष्ठ वक्ता थे । class 8 Que ofMP EC​

Answers

Answered by Rubellite
36

\huge{\underbrace{\sf{\red{सही\:प्रश्न:}}}}

निम्नलिखित वाक्य को प्रश्नवाचक वाक्य में बदलिए -

विवेकानंद अपने समय के श्रेष्ठ वक्ता थे।

\huge{\underbrace{\sf{\pink{आवश्यक\:उत्तर:}}}}

\large{\boxed{\sf{\orange{क्या\:विवेकानंद\:अपने\:समय\:के\:श्रेष्ठ\:वक्ता\:थे?}}}}

_________________________

\huge{\underbrace{\sf{\purple{अन्य\:जानकारी:}}}}

◾️वाक्य की परिभाषा

शब्दों के एक सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।

सार्थक का मतलब होता है "अर्थ रखने वाला"

यानी शब्दों का ऐसा समूह जिसका कोई अर्थ हो, वह वाक्य कहलाता है।

जैसे :-

  • विक्रम और मुस्कान बहुत अच्छे दोस्त है।
  • लिया क्रिकेट खेलती है।

◾️वाक्य का वर्गीकृ

  1. रचना के आधार पर
  2. अर्थ के आधार पर

◾️रचना के आधार पर वाक्य के भेद

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं:

  1. सरल वाक्य
  2. सयुंक्त वाक्य
  3. मिश्रित/ मिश्र वाक्य

◾️अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं:

  1. विधानवाचक वाक्य
  2. इच्छावाचक वाक्य
  3. आज्ञावाचक वाक्य
  4. निषेधवाचक वाक्य
  5. प्रश्नवाचक वाक्य
  6. विस्मयादिबोधक वाक्य
  7. संकेतवाचक वाक्य
  8. संदेहवाचक वाक्य

__________________________

Answered by arnavsondhi8
1

Answer:

vivekanand apne smay ke sresht vyakta the prashan vachak me badliye

Similar questions