Hindi, asked by rachnagupta420840, 3 months ago

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?​

Answers

Answered by Anonymous
17
  • वाक्य में प्रयुक्त वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान के विषय में प्रश्न उत्पन्न हो, उसे प्रश्नवाचक कहते हैं। जैसे- क्या, कौन, कहां , कब, कैसे आदि। जिस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

  • निश्चयवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम किसी व्यक्ति, वस्तु, इत्यादि को निश्चयपूर्वक संकेत करें, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। उदाहरण- 'यह', 'वह', 'वे' आदि शब्द किसी खास व्यक्ति,वस्तु का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम है।

hσpє ít hєlpѕ

Answered by sweetgirl4721
8

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

=> वाक्य में प्रयुक्त वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान के विषय में प्रश्न उत्पन्न हो, उसे प्रश्नवाचक कहते हैं। जैसे- क्या, कौन, कहां , कब, कैसे आदि। जिस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जाने के लिए किया जाता है, उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

=> निश्चयवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम किसी व्यक्ति, वस्तु, इत्यादि को निश्चयपूर्वक संकेत करें, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। उदाहरण- 'यह', 'वह', 'वे' आदि शब्द किसी खास व्यक्ति,वस्तु का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम है।

Similar questions