Hindi, asked by dharbanshi959, 10 months ago

प्रश्नवाचक सर्वनाम में अंतर स्पष्ट करो​

Answers

Answered by pradhumansingh42
1

Explanation:

प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा

जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जाने के लिए किया जाता है, उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत कौन, क्या, कहाँ आदि शब्द आते हैं। कौन का प्रयोग सदैव सजीवों के लिए होता है व क्या का प्रयोग सदैव निर्जीवों के लिए होता है। जैसे:

देखो तो कौन आया है?

ऊपर दिए गए वाक्य में आप देख सकते हैं की कोई आया है लेकिन हमें यह नहीं पता कौन आया है। इसलिए हम सवाल पूछ रहे हैं की ‘कौन’ आया है क्योंकि हम आने वाले व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं।

यहाँ संज्ञा की जगह ‘कौन’ शब्द किया गया है जो दर्शाता है की हम किसी सजीव के बारे में पूछ रहे हैं। इस उदाहरण में ‘कौन’ व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है। अतः ‘कौन’ शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आएगा।

तुम बाज़ार से क्या लाये हो?

ऊपर दिए गए वाक्य में आप देख सकते हैं की वक्ता बाज़ार से लायी गयी चीज़ के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। उसे पता नहीं है की बाजार से क्या लाया गया है।

ऊपर वाक्य में सवाल पूछने के लिए संज्ञा की जगह ‘क्या’ शब्द का प्रयोग किया गया है। यह दर्शाता है की किसी निर्जीव के बारे में जानना चाहते हैं। ‘क्या’ शब्द का इस्तेमाल करके हमने सवाल पूछा। अतः ‘क्या’ प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आता है।.

Answered by jayathakur3939
0

सर्वनाम की परिभाषा : -

सर्वनाम :- जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अर्थात संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं | क्या आप जानते हैं  हिंदी में कुल 11 मूल सर्वनाम होते हैं :- मैं , तू , यह , वह , आप , जो , सो , कौन , क्या , कोई , कुछ आदि।

 सर्वनाम के भेद :-

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

2. निजवाचक सर्वनाम

3. निश्चयवाचक सर्वनाम

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

5. संबंधवाचक सर्वनाम

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे :- क्या , कौन , किसने , कैसे , किसका , किसको , किसलिए , कहाँ आदि।

Similar questions