Hindi, asked by likhitapahwa2909, 2 months ago

प्रश्र 25.' औरंगजेब समय के विपरीत चलने वाला शासक था सिद्ध करें।​

Answers

Answered by ycuteboyyy3
1

Answer:

मुहिउद्दीन मोहम्मद (3 नवम्बर 1618 – 3 मार्च 1707), जिन्हें आम तौर पर औरंगज़ेब या आलमगीर (प्रजा द्वारा दिया गया शाही नाम जिसका मतलब है विश्व विजेता) के नाम से जाना जाता था, भारत पर राज करने वाले छठे मुग़ल शहंशाह थे। उनका शासन 1658 से लेकर 1707 में उनकी मृत्यु तक चला। औरंगज़ेब ने भारतीय उपमहाद्वीप पर आधी सदी से भी ज़ियादा समय तक राज किया। वे अकबर के बाद सबसे ज़ियादा समय तक शासन करने वाले मुग़ल शहंशाह थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने दक्षिणी भारत में मुग़ल साम्राज्य का विस्तार करने का भरपूर प्रयास किया पर उनकी मृत्यु के बाद मुग़ल साम्राज्य सिकुड़ने शुरू हो गया।

औरंगज़ेब

Aurangzeb-portrait.jpg

औरंगज़ेब

छठवें मुग़ल शहंशाह

शासनावधि

31 जुलाई 1658 – 3 मार्च 1707

राज्याभिषेक

शालीमार बाग़ में 13 जून 1659

पूर्ववर्ती

शाहजहाँ

उत्तरवर्ती

मोहम्मद आज़म शाह (बराए-नाम)

बहादुर शाह I

जन्म

मुहिउद्दीन मोहम्मद[1]

3 नवम्बर 1618

दाहोद, मुग़ल साम्राज्य

निधन

3 मार्च 1707 (उम्र 88)

अहमदनगर, मुग़ल साम्राज्य

समाधि

औरंगज़ेब का मक़बरा, ख़ुल्दाबाद

महिषी

दिलरस बानो बेगम

जीवनसंगी

नवाब बाई

औरंगाबादी महल

उदयपुरी महल

संतान

ज़ेब-उन-निसा

मोहम्मद सुल्तान

ज़ीनत-उन-निसा

बहादुर शाह I

बद्र-उन-निसा

ज़ुब्दत-उन-निसा

मोहम्मद आज़म शाह

सुल्तान मोहम्मद अकबर

मेहर-उन-निसा

मोहम्मद कामबख़्श

पूरा नाम

अबुल मुज़फ़्फ़र मुहिउद्दीन मोहम्मद औरंगज़ेब आलमगीर

शासनावधि नाम

आलमगीर

घराना

तैमूरी

राजवंश

मुग़ल ख़ानदान

पिता

शाहजहाँ

माता

मुमताज़ महल

धर्म

सुन्नी इस्लाम

Similar questions