Hindi, asked by lalbishan412, 3 months ago

प्रश्र 3. गद्यांश को पढ़कर निम्रलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(1x535)
घर में तूफान उठ खड़ा हुआ। ऐसा लगता था जैसे सारे घर में मुर्गियाँ, भेड़ें, टूटे हुए तसले, बाल्टियाँ, लोटे,
कटोरे और बच्चे थे। बच्चे बाहर किए गए | मुर्गियाँ बाग में हो हंकाई गई | मातम-सा मनाती तरकारी वाली के
आँसू पोंछे गए और अम्मा आगरा जाने के लिए सामान बांधने लगीं।
"या तो बच्चा-राज कायम कर लो या मुझे ही रख लो। नहीं तो मैं चली मायके," अम्मा ने चुनौती दे दी।
और अब्बा ने सबको कतार में खड़ा करके पूरी बटालियन का कोर्ट मार्शल कर दिया । अगर किसी बच्चे ने
घर की किसी चीज को हाथ लगाया तो बस, रात का खाना बंद हो जाएगा। 3
ये लीजिए! इन्हें किसी करवट शांति नहीं | हम लोगों ने भी निश्चय कर लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए,
हिल कर पानी भी नहीं पिएँगे।

(क) घर में आए तूफान को शांत करने के बाद क्या किया गया ?
(ख) अम्मा ने क्या चुनौती दे दी?
(ग) अब्बा ने क्या नया फरमान जारी किया?
(घ) अंत में बच्चों ने क्या फैसला लिया?
(ड) अब्बा ने किन का कोर्ट मार्शल कर दिया?​

Answers

Answered by sahilpareek
0

Answer:

2nd

Explanation:

या तो बच्चा राज कायम कर लो या मुझे रख लो

Similar questions