Hindi, asked by angelMassey27, 3 months ago

प्रशन-(च) नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखो-
1.उँगली पर नचाना -
2. होश उड़ जाना
3. मुँह फुलाना
4.बाएँ हाथ का खेल -​

Answers

Answered by aaroo199413
0

Explanation:

1. उँगलियों पर नचाना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – रमेश ने जब से सुरेश की नौकरी अपने दफ्तर में लगवाई है तब से वह उसे अपनी उँगलियों पर नचाता रहता है। वाक्य प्रयोग – शर्मा जी के कहने की देर है कि संजय उनके लिए पानी हो या पान, तुरंत लेकर आता है, इसे कहते उँगलियों पर नचाना।

2. वाक्य प्रयोग – रीना को जब डॉक्टर ने बताया कि उसे कैंसर है तो उसके होश उड़ गए।

3. रूठ कर बैठ जाना या अप्रसन्नता होना ।

4. मुहावरा – बाएं हाथ का खेल

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – बहुत सुगम कार्य

Similar questions