प्रशन : एक युग्मनज में पाए जाने वाले केंद्रको की संख्या कितनी होती है ?
उतर : एक।
Answers
Answered by
3
¿ एक युग्मनज में पाए जाने वाले केंद्रको की संख्या कितनी होती है ?
➲ एक
⏩ एक युग्मनज मे पाए जाने वाले केंद्रकों की संख्या एक होती है।
जीवो में निषेचन की प्रक्रिया में शुक्राणु और अंडाणु जब संलयित होते हैं, तब युग्मनज का निर्माण होता है। इस युग्मनज में एक केंद्रक पाया जाता है। यही युग्मनज विकसित होकर भ्रूण में बदलता है। इस भ्रूण का गर्भाशय में विकास होता रहता है और धीरे-धीरे यही भ्रूण एक पूर्ण जीव का रूप धारण कर लेता है। भ्रूण विकास के प्रक्रिया की अवस्था गर्भावस्था कहलाती है। जब गर्भ में स्थित भ्रूण का विकास होकर जीव पूरी तरह विकसित हो जाता है, तब वो शिशु के रूप में जन्म लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions