Hindi, asked by kamleshbundela95333, 1 year ago

प्रशन :निम्नलिखित वाक्यों को निर्देश अनुसार बदलकर लिखिए :

क) युवा क्रांतिकारी रात में गुप्त स्थान पर एकत्र होकर योजनाएं बनाते थे । ( प्रश्नवाचक )
ख) जानवरों में गधे को सबसे बुद्धिहीन माना जाता है । ( विस्मयादिबोधक )
ग) यदि हीरा और मोती को मोटी रस्सी से बांधा जाता तो वे न भाग जाते । ( विधान वाचक )
घ) लेखक और उसके साथी तिड़री के विशाल मैदान में थे । ( संदेह वाचक )
ड़) यह उपहार बहुत कीमती और सुंदर है ।
( विस्मयादिबोधक )
च) चारों ओर उत्पादन बढ़ाने पर जोर है।
( इच्छा वाचक)

यह जवाब देने पर 20 अंक दिए जाएंगे और मार्क ब्रेन लिस्ट भी बना दिए जाएंगे आप ।

Answers

Answered by shishir303
15

प्रश्न में दिये गये वाक्यों का निर्देश अनुसार परिवर्तन इस प्रकार होगा...

क) युवा क्रांतिकारी रात में गुप्त स्थान पर एकत्र होकर योजनाएं बनाते थे । (प्रश्नवाचक)

प्रश्नवाचक — क्या युवा क्रांतिकारी रात में गुप्त स्थान पर एकत्र होकर योजनाए बनाते थे?

ख) जानवरों में गधे को सबसे बुद्धिहीन माना जाता है । (विस्मयादिबोधक)

विस्यमयादिबोधक — छिः! जानवरों में गधा कितना बुद्धिहीन माना जाता है?

ग) यदि हीरा और मोती को मोटी रस्सी से बांधा जाता तो वे न भाग जाते । (विधान वाचक)

विधानवाचक — हीरा और मोती को मोटी रस्सी से बांधने पर वे भाग जाते।

घ) लेखक और उसके साथी तिड़री के विशाल मैदान में थे । (संदेह वाचक)

संदेहवाचक — शायद लेखक और उसके साथी तिड़री के विशाल मैदान में थे।

ड़) यह उपहार बहुत कीमती और सुंदर है ।  (विस्मयादिबोधक)

विस्यमयादिबोधक — वाह! यह उपहार बहुत कीमती और सुंदर है।  

च) चारों ओर उत्पादन बढ़ाने पर जोर है।  (इच्छा वाचक)

इच्छावाचक — भगवान करे चारों ओर उत्पादन बढ़ाने पर जोर हो।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

गांधी जी का नाम किसने नहीं सुना ! विधान वाचक में बदलें।

https://brainly.in/question/8051651

═══════════════════════════════════════════

अ) निम्नलिखित वाक्य का रचना के अनुसार भेद लिखिए :

यदि तुम इंसान बनना चाहती हो तो जल्दी बताओ ।

आ) सूचना के अनुसार परिवर्तन कीजिए :

अब मुझे कौन पूछता है ? (विधानार्थक वाक्य)

https://brainly.in/question/15434224

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by dk83970
4

Answer:

1 ans. kya Yuva Kranti Kari raat me gupt sthan par aekatar hokar yojanaye banete thai ?

2 ans. chii ! janwaro me gadha kitna budhiheen mana jata hai.

Similar questions