Hindi, asked by khanw613352, 7 months ago

प्रशन. नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गया अभिभावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए वार्तालाप का संवाद लेखन कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
10

नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गया अभिभावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए वार्तालाप का संवाद लेखन कीजिए।​

अभिभावक :नमस्कार सर |

प्रधानाचार्य : नमस्कार जी , बैठिए |

अभिभावक : सर मैंने अपनी बेटी का दाखिला आपने स्कूल में करवाना चाहता हूँ |

प्रधानाचार्य : आपकी बेटी , कितने साल की है |

अभिभावक : मेरी बेटी 3 साल की है |

प्रधानाचार्य : ठीक है , आपकी बेटी का दाखिला हो जाएगा |

अभिभावक : सर , मुझे थोड़ा अपने स्कूल के बारे में बताएँ |

प्रधानाचार्य : आपकी बेटी 3 साल की है , हमारे स्कूल में प्ले स्कूल है , यहाँ पर बच्चों को एक्टिविटी करवाई जाती है | उन्हें खाना , पीना , पढ़ना , लिखना सिखाया जाता है | बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जाता है |

अभिभावक : अच्छा , स्कूल का समय क्या है |

प्रधानाचार्य : छोटे बच्चों का सुबह 9 बज़े से 12 बज़े तक है |

अभिभावक : स्कूल के दाखिले के लिए और क्या-क्या शर्ते है ?

प्रधानाचार्य : ऑफिस से आपको फॉर्म मिल जाएगा , उस में सब कुछ लिखा है , आप पढ़ कर फॉर्म भर के जमा करवा देना | आपकी बेटी का दाखिला हो जाएगा |

अभिभावक : धन्यवाद सर |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

परीक्षा में कम अंक आने पर पिता और पुत्र का बीच संवाद

brainly.in/question/4288645

Similar questions