प्रतिजैविक एवं इंटरफेरॉन में अंतर बताएं
Answers
प्रतिजैविक एवं इंटरफेरॉन में अंतर इस प्रकार है,
प्रतिजैविक : शरीर में प्रवेश करने वाले वायरस, बैक्टीरिया, फंगस, अनेक हानिकारक रसायनों, प्रोटीनों आदि से हमारा प्रतिरोधक प्रणाली अपरिचित होती हैं। इन अवांछित पदार्थों से लड़ने के लिये हमारी कोशिकायें प्रतिजैविक यानि एंडबॉडीज का निर्माण करती हैं। ये प्रतिजैविक ही इन अवांछित जीवाणु, विषाणुओं और पदार्थों से लड़कर उनका खात्मा करते हैं।
इंटरफेरॉन : इंटरफेरॉन से तात्पर्य उन रसायनों से होता है, जब कोशिका किसी संक्रमण से ग्रस्त हो जाने पर संक्रमण से लड़ने के लिए स्वयं ही एक रसायन उत्पन्न करती है। यह रसायन आसपास की कोशिकाओं को संदेश देने का कार्य करता है। इंटरफेरॉन के संपर्क में आते ही बाकी की स्वस्थ कोशिकायें भी विषाणु से लड़ने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को तैयार कर लेती है और विषाणु कमजोर होता जाता है।
इस तरह प्रतिजैविक और इंटरफेरॉन दोनों ही शरीर की रक्षा प्रणाली से संबंधित हैं।