Hindi, asked by barhaartikumari, 23 days ago

प्रतिकूल परिस्थिति और बलवान शत्रु कुछ विघ्न-बाधा डाल सकते हैं, थोड़ी सी देर लगा सकते हैं, परंतु अंतिम विजय को टाल नहीं सकते हैं।​

Answers

Answered by 2014000128
0

Answer:

True because it is correct to say ghus

Answered by franktheruler
0

प्रतिकूल परिस्थिति और बलवान शत्रु कुछ विघ्न-बाधा डाल सकते हैं, थोड़ी सी देर लगा सकते हैं, परंतु अंतिम विजय को टाल नहीं सकते हैं।स्पष्टीकरण कीजिए

दिए गए प्रश्न का को निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

  • यह बात बिल्कुल सही है। प्रतिकूल परिस्थितियां व रुकावटें तो हमारे जीवन में आती रहती है किन्तु हमें उनसे घबराकर अपने ध्येय से पीछे नहीं हटना चाहिए।
  • हम जो भी ठान लेते है उसे पूरा करने में कठिनाइयां अवश्य आयेंगी , यह प्रकृति का नियम है।
  • इतिहास साक्षी है कि जब राजा राम व श्री कृष्ण के जीवन में विपत्तियां अाई तो हम कैसे अछूते रह सकते है।
  • श्रीराम व माता सीता का उदाहरण ले तो देखेंगे की उनका सारा जीवन ही विपत्तियों का सागर था।
  • जब राम का विवाह हुआ तो राजा दशरथ उनके राज्याभिषेक की तैयारियां कर रहे थे क्योंकि राम सबका चहेता पुत्र था व सबसे बड़ा पुत्र था व अयोध्या के राजसिंहासन के लिए उनसे योग्य राजा नहीं था,परन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था , माता कैकेई ने मंथिरा की बातों में आकर राजा दशरथ से श्री राम को चौदह वर्ष वनवास भेजने का वचन मांग लिया व अयोध्या का राज सिंहासन अपने पुत्र भरत के लिए। विवश होकर राजा दसरथ ने राम को वन भेजा ।
  • वन में आने से श्री राम की कठिनाईयों कम तो नहीं हुई परन्तु और बढ़ गई, रावण ने माता सीता का हरण किया व माता सीता को रावण की कैद से छुड़ाने के लिए श्री राम को रावण से युद्ध करना पड़ा जिससे रावण की लंका तहस नहस हो गई किन्तु अंत में राम ने रावण का वध किया व बुराई पर भलाई की विजय हुई।
  • अतः यह कहना सत्य है कि प्रतिकूल परिस्थिति और बलवान शत्रु कुछ विघ्न व बाधा डाल सकते है ,थोड़ी सी देर लगा सकते है परन्तु अंतिम विजय को टाल नहीं सकते।

#SPJ2

और जाने

https://brainly.in/question/19527037

https://brainly.in/question/31312164

Similar questions