प्रतीक तथा बिंब किसे कहते है?
Answers
Answer:
प्रतीक सामान्यतया चिह्न को कहते हैं. जब कविता में कोई वस्तु इस तरह प्रयोग की जाती है कि वह किसी दूसरी वस्तु की व्यंजना या संकेत करे तब उसे प्रतीक कहते हैं. बिम्ब में संवेदना अपने तात्कालिक रूप में होती है. लेकिन प्रतीक में संवेदना, तात्कालिक रूप को लाँघ जाती है
प्रतीक और बिंब कविता में प्रयोग किए जाने वाले दो तत्व हैं।
प्रतीक से तात्पर्य कविता में कथ्य को आकर्षक बनाने से है। प्रतीक के द्वारा कवि इस जगत के पदार्थों को प्रतीक के रूप में दर्शा कर उन के माध्यम से कभी अपनी भावनाओं को प्रकट करता है। कभी-कभी वह प्रकृति के तत्वों को मानवीय रूप देकर भी अपनी भावना को प्रकट करता है। यह सब प्रतीक कहलाते हैं।
बिंब से तात्पर्य किसी कल्पना को मूर्त रूप प्रदान करना है। कवि बिंब विधान में अपनी कल्पना के सहारे किसी प्रसंग को मूर्त रूप प्रदान करता है, जिसे वह प्रसंग सजीव जान पड़ता है।