Social Sciences, asked by manikant3003, 11 months ago

प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं का नारा सर्वप्रथम किसने दिया था​

Answers

Answered by areeva
10

hey

I think it's someone from America

Answered by AbsorbingMan
13

प्रजातंत्र की नींव सर्वप्रथम अमेरिका में रखी गई।

प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं का नारा अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अमेरिकावासियों ने दिया था।

* अमेरिका की आजादी के दौरान अमेरिकियों का नारा 'प्रतिनिधित्‍व नहीं तो कर नहीं' था. यह नारा 1765 में दिया गया.

* अमरीकी यह मानते थे कि इंग्लैंड की सरकार बाह्य कर लगा सकती है लेकिन आंतरिक कर केवल स्थानीय मंडल ही लगा सकते है। इसी दौरान 'प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं' का नारा उछाला गया। स्टैम्प ऐक्ट के विरोध में अक्टूबर 1765 में नौ उपनिवेशों ने मिलकर स्टैम्प ऐक्ट कांग्रेस का अधिवेशन किया। स्टाम्प एक्ट के इस प्रकरण ने अमरीकियों को उकसाने में एक शक्तिशाली उत्पे्ररक की भूमिका अदा की।

Similar questions