प्रतिरोध पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है
Answers
Answer:
चूंकि हम जानते है कि किसी चालक में धारा का प्रवाह उसमें उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रानो (Free Electrons) के कारण होता है अतः चालक में धारा का विरोध इसलिये होता है क्योकि प्रदार्थ के अणु (Molecule) और परमाणु (Atom) इलेक्ट्रानों के प्रवाह का विरोध करते हैं |
कुछ प्रदार्थ (जैसे धातु –कॉपर, चाँदी एल्युमिनियम आदि ) धारा का बहुत कम विरोध करते है जिससे इन प्रदर्थो का प्रतिरोध बहुत कम होता है | ऐसे प्रदार्थ बहुत अच्छे विद्युत चालक (Conductor) कहे जाते हैं|
कुछ ऐसे प्रदार्थ होते है जिनसे धारा का प्रवाह नहीं होता क्योकि ऐसे प्रदार्थों का प्रतिरोध बहुत अधिक होता अतः जो प्रदार्थ धारा का विरोध करते है विद्युतरोधी (Insulator ) कहे जाते है | जैसे- कागज ,रबर ,बैकेलाईट ,ग्लास आदि |
जब गतिशील इलेक्ट्रान ,अणु और परमाणु से टक्कराते हैं तो प्रत्येक टक्कराव से अतिअल्प मात्रा में उष्मा (Heat) उत्सर्जित होती है जिससे कारण चालक गर्म हो जाता है |
SI पद्धति में प्रतिरोध का मात्रक (Unit of resistance) ओम होता है जिसे omega (Ω) से प्रदर्शित करते है |
प्रतिरोध को R से दर्शाया जाता है |