Sociology, asked by panikamohit8, 6 months ago

प्रतिस्पर्धा किस प्रकार कीप्रक्रिया है ​

Answers

Answered by asajaysingh12890
16

फीचर जे•एच के अनुसार प्रतिस्पर्धा एक "सामाजिक" प्रक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक ब्यक्ति अथवा समूह समान उछेश्य प्राप्त करने का प्रयत्न करते हैं|

Answered by kkjaipur8808
3

hello mates

here is your answer

Question

प्रतिस्पर्धा किस प्रकार कीप्रक्रिया है

Answer

कि दो या दो से अधिक व्यक्तियों में सामान्य परन्तु सीमित मात्रा वाले उद्देश्य की प्राप्ति के लिए किये गये प्रयत्न को प्रतिस्पर्धा कहते हैं।

प्रतिस्पर्धा का अर्थ -

1.बोगार्डस, ई0 एस0: प्रतिस्पर्धा किसी वस्तु को प्रापत करने की प्रतियोगिता को कहते हैं जो कि इतनी मात्रा मे कहीं नहीं पाई जाती जिससे मांग की पूर्ति हो सके।

2. फिचर, जे0 एच0: प्रतिस्पर्धा एक सामाजिक प्रक्रिया है जिसमें दो या दो अधिक व्यक्ति अथवा समूह समान उद्देश्य प्राप्त करने का प्रयत्न करते हैं।

3. ग्रीन, ए0 डब्ल्यू0ः प्रतिस्पर्धा में दो या अधिक पार्टियाँ समान उद्देश्य के लिए प्रयत्य करती हैं जिसमें कोई भी एक दूसरे के साथ सम्मिलन के लिए तैयार नहीं होता है अथवा सम्मिलन की कोई आशा नहीं रखता है।

plzz follow me and mark me as brainleist

Similar questions