प्रतिशत किसे कहते हैं उदाहरण सहित बताएं मैथ क्वेश्चन प्रतिशत किसे कहते हैं उदाहरण सहित बताएं
Answers
प्रतिशत:-
प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा(%=1/100)एक सौ में एक। जब दो संख्याओं के बीच के सम्बन्ध को 100 से सम्बन्धित कर दिया जाता है तो प्राप्त होने वाली संख्या को प्रतिशत कहा जाता है. इसे प्रतिशत (%) के निशान में व्यक्त किया जाता है.प्रतिशत को अंग्रेजी में Percentage कहा जाता है, जिसको दो हिस्सों (Percent = Per + Cent ) में बाँट कर इसे समझा जा सकता है.इनको हिंदी में समझे तो “ Per “ का अर्थ है हर और “ Cent “ का अर्थ होता है हिस्से. इस तरह परसेंट या प्रतिशत किसी भी दी हुई जानकारी या डाटा के हर हिस्से पर आधारित होता है.
उदाहरण के लिये:- माना कि गणित के प्रश्नपत्र का पूर्णांक 50 है और उस प्रश्नपत्र में कोई छात्र 48 अंक प्राप्त करता है तो कहते हैं कि उस छात्र को 48/50 = 96/100 = 96 प्रतिशत (96%) अंक मिले। इसी तरह कहते हैं कि वायुमंडल में आक्सीजन की मात्रा 20% है।