Physics, asked by chouhanbunty141, 7 months ago

प्रतिशतता संघट और अत्यंत आस्था संघर्ष में दो अंतर लिखिए​

Answers

Answered by ankit00000patel
1

Answer:

प्रतिशतता संघट..

वह संघट्ट ता टक्कर जिसमे टक्कर के बाद वस्तुओं में रेखीय संवेग और गतिज ऊर्जा दोनों मान संरक्षित रहता है इस प्रकार की टक्करों को प्रत्यास्थ संघट्ट कहते है। इनमे टक्कर के बाद वस्तुएं एक दुसरे से दूर हो जाती है।

उदाहरण : पिंग पोंग की गेंदों की टक्करें।

अप्रत्यास्थ संघट्ट ..

जब किसी संघट्ट में कुछ ऊर्जा की हानि होती है इसे निम्न प्रकार परिभाषित कर सकते है –

ऐसी टक्कर जिसमें वस्तु का टक्कर से पहले व टक्कर के बाद रेखीय संवेग का मान तो संरक्षित रहता है लेकिन चूँकि इस प्रकार की टक्करों में ऊर्जा की हानि होती है इसलिए गतिज उर्जा संरक्षित नही रहती है , इस प्रकार की टक्करों को अप्रत्यास्थ संघट्ट कहते है।

Similar questions