Hindi, asked by praveshk191077, 2 months ago

प्रतिदिन चिड़िया ओं के लिए दाना डालिए और पानी रखिए तथा निरीक्षण कर के अपने अनुभव 10 पंक्तियां में लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
25

प्रतिदिन चिड़िया ओं के लिए दाना डालिए और पानी रखिए तथा निरीक्षण कर के अपने अनुभव 10 पंक्तियां में लिखिए​

प्रतिदिन चिड़ियाओं के लिए दाना डालना और पानी रखना मुझे बहुत अच्छा लगता है | मुझे इनके लिए यह करते हुए , बहुत खुशी होती | मैं रोज़ इनका इतजार करती हूँ  |मुझे रोज इनके लिए अलग-अलग तरह का भोजन डालना अच्छा लगता है |पशु-पक्षी इस धरती के प्राणी है , इसलिए इन्हें हमारी तरह जीने का हक़ है |

मुझे इनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है , यह रोज आती है, और मन शांत करती है | जीवन में अपने-अपने साथ हें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए | मैं हमेशा इनके लिए दाना-पने रखूंगी , चाहे गर्मी हूँ या सर्दी | हम सबको इनके लिए यह सब करना चाहिए |

Similar questions