प्रतिदिन चिड़िया ओं के लिए दाना डालिए और पानी रखिए तथा निरीक्षण कर के अपने अनुभव 10 पंक्तियां में लिखिए
Answers
Answered by
25
प्रतिदिन चिड़िया ओं के लिए दाना डालिए और पानी रखिए तथा निरीक्षण कर के अपने अनुभव 10 पंक्तियां में लिखिए
प्रतिदिन चिड़ियाओं के लिए दाना डालना और पानी रखना मुझे बहुत अच्छा लगता है | मुझे इनके लिए यह करते हुए , बहुत खुशी होती | मैं रोज़ इनका इतजार करती हूँ |मुझे रोज इनके लिए अलग-अलग तरह का भोजन डालना अच्छा लगता है |पशु-पक्षी इस धरती के प्राणी है , इसलिए इन्हें हमारी तरह जीने का हक़ है |
मुझे इनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है , यह रोज आती है, और मन शांत करती है | जीवन में अपने-अपने साथ हें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए | मैं हमेशा इनके लिए दाना-पने रखूंगी , चाहे गर्मी हूँ या सर्दी | हम सबको इनके लिए यह सब करना चाहिए |
Similar questions