Social Sciences, asked by ajaymahilange16, 8 months ago

प्रतिदिन के कचरे को हम किस प्रकार से दोबारा उपयोग कर सकते हैं​

Answers

Answered by ksadhna04976
28

Answer:

कचरे के ढलावों या अन्‍य स्‍थानों से कचरा और सामग्री बीनने से कचरा बीनने वालों यानी रैगपिकर्स की आजीविका चलती है और इस कचरे को री-सायकल या दोबारा इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

Answered by franktheruler
0

प्रतिदिन में कचरे को हम दोबारा निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते है

  • हम अपने दैनिक जीवन ने पानी के लिए या विभिन्न प्रयोजनों के लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग करते है , खाली प्लास्टिक की बोतलों का सबसे बढ़िया उपयोग फूलों तथा प्लैंटर के रूप में हो सकता है।
  • घर के रसोई घर में विभिन्न प्रकार के कचरे जैसे सब्जियों के छिलके व फलों के छिलके निकलते है जिनसे हम कम्पोस्ट खाद बना सकते है। फलों व सब्जियों के छिलकों को एचडीएम सुखाकर व पीसकर उनसे चेहरे व हाथों पर लगाने के लिए पैक या लेप बीएसएनएस सकते है।
  • हमारे घरों में जो अखबार आती है उसका भी हम पुनः उपयोग कर सकते है। इन अखबारों से किताबों पर कवर चढ़ा सकते है। उन्हें गिफ्ट पेपर की तरह भी प्रयोग में ला सकते हैं।
  • मिठाई के डिब्बों या अन्य कार्डबोर्ड पर आकर्षक पेपर लगाकर उन्हें कुछ भी समान रखने के लिए उपयोग में ला सकते है।

#SPJ3

Similar questions