प्रतिदिन के कचरे का दोबारा किस प्रकार उपयोग कर सकते हैं उदाहरण सहित समझाइए Hindi btay
Answers
Answer:
शहर में घर और दुकानों से निकलने वाले कचरे का उपयोग अब ईंट भट्टे जलाने और सड़क के पेचवर्क में होगा। इसके लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है। जहां कचरा छटाई के साथ कचरा कटिंग व गुटका मशीन लगाई जाएगी। कागज, गत्ता सहित जो कचरा जलाने के योग्य और पॉलीथिन, डिस्पोजल सहित ऐसा कचरा जिसे डामर में मिक्स किया जा सकता है उसे अलग-अलग किया जाएगा। कटर और गुटका मशीन से प्रोसेसिंग के बाद उनका उपयोग किया जाएगा। प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सितंबर में इसे शुरू कर दिया जाएगा।
स्वच्छता सर्वे मिशन-2018 में अव्वल आने और शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। भोलियावास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में 20 बाय 30 का शेड है। 15 अगस्त बाद यहां पर 100 बाय 100 का शेड बनाने का काम शुरू होगा। कचरा प्रसंस्करण और प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कागज व प्लास्टिक कटर और कागज को गुटके (पीस) का रुप देने के लिए गुटका मशीन खरीदी की टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई। अगले महीने प्लांट तैयार होकर काम शुरू हो जाएगा। नपा 16 अगस्त के बाद कर्मचारी लगाकर कचरा छटाई कार्य शुरू करेंगी। छटाई के बाद दोनों प्रकार के कचरे को रखने के लिए एक शेड व भवन बना हुआ है।