Geography, asked by mohanavarmavarma, 7 months ago

प्रतिदिन के कचरे को दुबारा उपयोग कैसे कर सकते हैं उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by yashikasurana78
1

Answer:

यहां कचरी का दोबारा उपयोग से अभिप्राय है की हमें वेस्ट मटेरियल का दुबारा उपयोग करना चाहिए जैसे एक per item ka packet जिस काम दुबारा उपयोग कर सकते हैं जैसे गुब्बारे के अंदर डालने वाला मटेरियल उसे हम अच्छी तरह पैकेट के बना सकते हैं

कम्पोस्टिंग (खाद बनाना): यह वह प्रक्रिया है जिससे घरेलू कचरा जैसे घास, पत्तियाँ, बचा खाना, गोबर वगैरह का प्रयोग खाद बनाने में किया जाता है।

गोबर और कूड़े-कचरे की खाद तैयार करने के लिए एक गड्ढा खोदें। गड्ढे का आकार कूड़े की मात्रा तथा उपलब्ध स्थान के अनुरूप हो।

आमतौर पर एक छोटे ग्रामीण परिवार के लिए 1 मीटर लम्बा और 1 मीटर चौड़ा और 0.8 मीटर गहरा गड्ढा खोदना चाहिए। गड्ढे का ऊपरी हिस्सा जमीन के स्तर से डेढ़ या दो फुट ऊँचा रखें। ऐसा करने से बारिश का पानी अन्दर नहीं जाएगा।

गड्ढे में घरेलू कृषि, कूड़ा-कचरा एवं गोबर भूमि में गाड़ देना होता है। खाद करीब छह महीने के अन्दर तैयार हो जाती है। गड्ढे से खाद निकाल कर ढेर करके मिट्टी से ढक देनी चाहिए। इसे खेती के उपयोग में ला सकते हैं।

Explanation:

Similar questions