Hindi, asked by sham4962, 11 months ago

प्रतिदिन का समास विग्रह

Answers

Answered by bhatiamona
29

प्रतिदिन का समास विग्रह

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

प्रतिदिन का समास विग्रह = प्रत्येक दिन

प्रतिदिन में अव्ययीभाव समास होता है |

अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है।  अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1587290

1)यथानियम ---> नियम के  अनुसार (samas vigrah) ---> अव्ययीभाव समास (samas ka bhed)

2)नीति निपुण --->नीति में निपुण (samas vigrah) ---> तत्पुरुषसमास (samas ka bhed)

3)प्रसंगानुकूल --> प्रसंग  के अनुकूल(samas vigrah)  ---> अव्ययीभाव समास(samas ka bhed)

Answered by hirdayanshbhagat1190
9

Explanation:

प्रत्येक दिन है समास विग्रह

Similar questions