Hindi, asked by tekammohan712, 6 months ago

प्रतिदिन कचरे का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं उदाहरण सहित समझाइए हिन्दी में​

Answers

Answered by raveena1313rv
0

Answer:

छांटे कागज को फिर साबुन, कास्टिक सोडा, हाइड्रोजन पैराक्साइड और पानी के साथ मिलाकर लुगदी में बदला जाता है। इस प्रकार तैयार लुगदी में से विजातीय सामग्रियाँ जैसे स्टेपल और प्लास्टिक आदि अलग करने के लिए उसे छाना जाता है। इस लुगदी को बार-बार डी-इंकिंग प्रक्रिया से गुजारा जाता है ताकि यह सफेद हो जाए.....this is the process of recycling

शहर में घर और दुकानों से निकलने वाले कचरे का उपयोग ईंट भट्टे जलाने और सड़क के पेचवर्क में हो skta hai। कचरा छटाई के साथ कचरा कटिंग व गुटका मशीन लगाई जाए। कागज, गत्ता सहित जो कचरा जलाने के योग्य और पॉलीथिन, डिस्पोजल सहित ऐसा कचरा जिसे डामर में मिक्स किया जा सकता है उसे अलग-अलग किया जाए। कटर और गुटका मशीन से प्रोसेसिंग के बाद उनका उपयोग किया जाए। प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो

hope it helps....mark me brainlist..... follow me

Similar questions