प्रतिवेदन की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है लिखिए
Answers
Answered by
139
प्रतिवेदन की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है लिखिए
प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|
- प्रतिवेदन से हमें घटना के समय बीती बातों का स्प्ष्ट रूप से पता चलता है|
- प्रतिवेदन से हमें समय और तिथि स्प्ष्ट पता चलता है|
- प्रतिवेदन से पूरी सच्चाई का पता चलता है|
- प्रतिवेदन की सरल भाषा का प्रयोग किया जाता है|
- प्रतिवेदन में किसी घटना मुख्य बातें लिखी जाती हैं।
- प्रतिवेदन में बातें क्रम के हिसाब में लिखी जाती हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1653569
अपनी आँखों देखी सड़क दुर्घटना पर एक प्रतिवेदन
Answered by
64
प्रतिवेदन की विशेषताएं --:
(1) प्रतिवेदन से हमें घटना के समय बीती बातो का स्पष्ट रूप से पता चलता है |
(2) प्रतिवेदन से हमें समय और तिथि स्पष्ट पता चलता है |
(3) प्रतिवेदन से पूरी सच्चाई का पता चलता है |
(4) प्रतिवेदन की सरल भाषा का प्रयोग किया जाता है|
Similar questions