प्रतिवेदन लेखन - 5 आपके विद्यालय में इस वर्ष 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती का समारोह मनाया गया और उसमें 'सफाई अभियान ' प्रारंभ किया गया । उक्त कार्यक्रम का एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए ।
Answers
Explanation:
महात्मा गांधी जिन्हें भारतवासी प्यार से बापू भी कहते हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर वर्ष 1869 को पोरबन्दर में गुजरात में कर्मचन्द गाँधी और पुतलीबाई के यहाँ हुआ था। यह प्रत्येक वर्ष गाँधी जयंती के नाम से धूम-धाम से मनाया जाता है, और पूरे भारत में राजपत्रित अवकाश होता है। महात्मा गाँधी को भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए अपने अविस्मरणीय योगदान और संघर्ष के कारण भारत में बापू के नाम से जाना जाता है।
इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज, डाकघर इत्यादि बंद रहते हैं। इस दिन को गाँधी जयंती के रूप में मनाने के लिए कुछ व्यवसाय, विद्यालय और संगठन कुछ घंटे के लिए खुलते हैं। तरह-तरह के इवेंट रखे जाते हैं, जिनमे कोई महात्मा गाँधी का वेश धारण करता है तो कोई उनके मित्रों और माता-पिता का, और बापू द्वारा किये गए चुनिंदा कार्यों को नाटक द्वारा पेश किया जाता है।
राजघाट पर गांधी जयंती का जश्न (राष्ट्र के पिता का स्मारक)
भारत में गांधी जयंती प्रार्थना सभाओं और राजघाट, नई दिल्ली में गांधी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि देकर राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है। गांधी जयंती 2018 में अक्टूबर 2 पर मंगलवार को पङेगा। महात्मा गांधी की समाधि पर (राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में) प्रार्थना आयोजित की जाती है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनका सबसे पसंदीदा और भक्ति गीत (रघुपति राघव राजा राम) उनकी याद में गाया और बजाया जाता है। जिसे सुनकर लोगो के मन में उनकी प्रति और श्रद्धा आ जाती है। राज घाट का निर्माण वानू जी. भूता नामक आर्किटेक्ट द्वारा किया गया था जिसमें महात्मा गांधी जी की जीवन की सादगी को दर्शाया गया था।
गांधी जयंती
स्कूलों में गांधी जयंती का जश्न
प्रमुख स्कूलों द्वारा हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने के लिये भव्य समारोह कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। स्कूल के बच्चे गाँधी जयन्ती के कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेते है। गांधी जयंती, महात्मा गांधी के जन्मदिन की सालगिरह दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में भी मनायी जाती है। छात्र बापू के सत्य और अहिंसा के संदेश पर आधारित एक गीत गाते हैं, कविताएं सुनाना और भाषणों और गायन से गांधीवादी दर्शन पर अपने स्वयं के दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं।
छोटे बच्चे उस कार्यक्रम पर बिल्कुल गाँधी जी के रुप में तैयार होने के साथ ही राष्ट्रवादी गीतों पर अभिनय करते है। छात्र बैनर का उपयोग कर रैली में भाग लेते हैं जो देश भर में शांति और अहिंसा के महत्व को बताते हैं। समारोह के अंत में, छात्र और शिक्षक एक शपथ लेते है।