प्रतिवेदन लेखन आपके शहर में व्यापार मेले का आयोजन किया गया इस पर आधारित प्रतिवेदन लिखिए
Answers
Answered by
0
साहित्य समाज एक स्थानीय जिला केंद्रीय पुस्तकालय मैदान में गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान रांची के तत्वाधान में भारतीय शिल्प व्यापार मेला का शुभारंभ दिनांक 12 -01-2018 को संध्याकालीन 5:00 बजे से माननीय प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी मनोज सिंह और संसद बीडी राम उद्घाटन किया जाएगा। मेले के आयोजक एव संयोजक अजीत भकोड़ीया व संजीव तिवारी ने बताया कि इस बार मेला में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विभाग के लगभग 75 शिल्पकार बंधुओं के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है इसमें मुख्य रूप से भदोही का विश्व प्रसिद्ध कालीन असम का बॉस से बना हुआ। सामान नागालैंड का ड्राइवर फ्लावर दिल्ली का ब्लॉक प्रिंट कुर्ती कोलकाता का जूट बैग राजस्थान का मशहूर विश्व प्रसिद्ध चूर्ण और सुपारी आंध्र प्रदेश का क्रोशिया वर्क गुजरात का बांधनी सूट कब्ज की चादरें हरियाणा के परदे कोलकाता की जपले आंवला के अचार बच्चों के खिलौने खादी ग्राम उद्योग के वस्त्र और पोशाक आयुर्वेदिक दवाई कूलर साइन किचन वेअर राजकोट घरेलू सामान इत्यादि उत्पादों की प्रदर्शनियों बिक्री की जाएगी आयोजन समिति के अनुसार इस बार महिलाओं की खानपान के लिए विशेष रूप से राजस्थानी कैंटीन गुजराती कैंटीन पनीर टिक्का इत्यादि व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि मेले में प्रतिदिन संध्याकालीन 7:00 बजे लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन एक भाग्यशाली विजेता का चुनाव किया जाएगा जिससे ओम नमः शिवाय परिवार की ओर से पुरस्कार दीया जाएगा। उन्होंने कहा डाल्टनगंज में प्रथम बार स्टर्लिंग ग्रुप कोलकाता की ओर से फैशन शो का भी आगाज भारतीय शिल्प व्यापार मेला के शिल्प कला मंच से किया जाएगा जिसमें झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल और बिहार के जाने माने मॉडल के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है इस बार आयोजन में झारखंड के मशहूर कलाकार कैलाश जंक्शन के द्वारा झारखंडी स्टार नाइट की आयोजन भी संभावना व्यक्त की जा रही है ।इस मेले का आयोजन दिनांक 26 01 2018 दिन शुक्रवार तक किया जाएगा इस मेले को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से शनि प्रताप महेंद्र सिंह इत्यादि दिन-रात अथक परिश्रम कर कर मेले को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं ।उन्होंने कहा पलामू वासियों जरुर से जरुर मेला में पधारें।

334 total views, 3 views today
FacebookWhatsAppShare

334 total views, 3 views today
FacebookWhatsAppShare
Similar questions