Hindi, asked by tekamvikram6, 3 months ago

प्रतिवेदन लेखन पर निबंध​

Answers

Answered by Anonymous
30

\huge \bigstar ★ \huge\bold{\mathtt{\purple{A{\pink{N{\green{S{\blue{W{\red{E{\orange{R}}}}}}}}}}}}}★★

प्रतिवेदन का अर्थ है, किसी भी संदर्भ में संपन्न हुई कार्रवाई का विवरण लिखित रूप में प्रस्तुत करना। किसी भी सभा, संस्था विभाग में जो बैठक आयोजित की जाती है और उसकी जो कार्रवाई होती है, उसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया जाता है। यही प्रतिवेदन होता है (प्रतिवेदन लेखन)। लेखन की अनेक पद्धतियाँ होती हैं। यहाँ हम कार्यालयों में प्रयोग में लाई जाने वाली विशेष पद्धतियों की चर्चा करेंगे। प्रतिवेदन, टिप्पण तथा प्रारूपण ऐसी ही पद्धतियाँ हैं | जहाँ तक प्रतिवेदन का सवाल है इसमें किसी घटना अथवा स्थिति आदि की जाँच-पड़ताल करके उनका विवरण प्रस्तुत किया जाता है। निष्कर्ष के माध्यम से कमेटी द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझाव का विस्तृत ब्यौरा मिल जाता है। उसमें किस प्रकार का सुधार किया जा सकता है तथा किन कमियों को दूर करने से उसकी गुणवत्ता में सुधार हो सकता है यह सभी संकेत प्राप्त हो जाते हैं। समाचार पत्र के लिए किसी घटना अथवा दुर्घटना का विवरण रिपोर्ट या प्रतिवेदन है। किसी सामाजिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विवरण को भी प्रतिवेदन कहा जाता है। थाने में किसी दुर्घटना, अपराध (जैसे चोरी आदि) की शिकायत या रिपोर्ट के लिए प्रतिवेदन कक्ष बने होते हैं।

Similar questions