प्रतिवेदन से आप क्या समझते हैं प्रतिवेदन के प्रकारों के नाम लिखिए
Answers
Explanation:
प्रतिवेदन से क्या समझते हैं आंसर बताएं
Answer:
प्रतिवेदन का अर्थ संपूर्ण जानकरी से होता हैं. जिसकी परिभाषा भूतकाल या वर्तमान की विशेष प्रसंग, घटना या विषय के प्रमुख्य काम का संक्षिप्त और क्रमबद्ध रूप से विवरण प्रदान करना प्रतिवेदन कहा जाता हैं.
Explanation:
प्रतिवेदन के प्रकार:
व्यक्तिगत प्रतिवेदन: इस प्रतिवेदन में व्यक्ति अपने सम्पूर्ण जीवन के बारे में लिख सकता हैं. जिसमें वह अपने सम्पूर्ण दिन का विवरण भी लिख सकता हैं. यह प्रतिवेदन कभी कभी डायरी का रूप भी धारण कर लेता हैं.
संघठ्नात्मक प्रतिवेदन: इस प्रतिवेदन में किसी सभा, संस्था या बैठक में हुए कार्य के बारे में ब्यौरा दिया जाता हैं. इस प्रतिवेदन के माध्यम से व्यक्ति अपने बारे में कुछ नही लिखकर संगठन या संस्था से संबंधित पूरी जानकारी को लिखता हैं.
विवरणात्मक प्रतिवेदन: इस प्रतिवेदन में किसी सभा, रैली, यात्रा या मेले के बारे में ब्यौरा देना होता हैं. इस प्रतिवेदन में प्रतिवेदन लिखने वाला व्यक्ति सच्चाई से और पूर्ण ईमानदारी से उचित विवरण देना होता हैं.
अधिक जानकारी प्राप्त करें इन निचे दिए गए क्लिक के माध्यम से
https://brainly.in/question/6889689
brainly.in/question/12919794
#SPJ3