Math, asked by sulochanadevi2436, 11 months ago

प्रति व्यक्ति 65 लीटर के हिसाव से प्रतिदिन एक दूध के
केन्द्र पर 1890 व्याक टूध जमा करन जाते यदि
उस दूध की 39 लीटर वाली टंकी में जमा आता है तो इस
तरह के कुल किल्ले ठकी में दूध का उत्पादन होता है।
प्रातदिन जमा होता है।​

Answers

Answered by dakshayshivanand7
0
जन स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र के गांव न्यात में जल घर बना रहा है। विभाग ने जल घर का काम शुरू करवा दिया है, जिसे नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जल घर बनने के बाद ग्रामीणों को नहरी आधारित पेयजल की आपूर्ति मिल सकेगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गांव न्यात में पेयजल की समस्या है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर सरकार ने बीते दिनों गांव न्यात के लिए जल घर मंजूर किया। जनस्वास्थ्य विभाग ने टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके काम शुरू करवा दिया है। जल घर करीब तीन एकड़ में तैयार होगा, जिसमें दो बड़े तालाब, दो वाटर फिल्टर टैंक, एक ऊंचा टैंक व क्लीयर वाटर टैंक बनेगा। दोनों तालाब के पानी भंडारण की क्षमता करीब 30 लाख लीटर की होगी। जल घर तैयार होने के बाद प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। गांव न्यात में जल घर का काम शुरू करवा दिया गया है। जल घर को नौ माह के अंदर तैयार कराने का लक्ष्य रखा गया है। जल घर के निर्माण पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गांव की आबादी और भविष्य की संभावना को ध्यान में रखते हुए जल घर तैयार करवाया जा रहा है।

HOPE THIS WILL HELP
PLEASE MARK AS BRAINLIEST
Similar questions