Economy, asked by preetigupta5980, 7 months ago

प्रति व्यक्ति आय क्या होता है? इसे कैसे निकाला जाता है

Answers

Answered by krs1000024519
21

Answer:

प्रति व्यक्ति आय की जानकारी (Per capita income):

प्रति व्यक्ति आय :

प्रति व्यक्ति आय को अंग्रेजी में पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income) के नाम से जाना जाता है, आइये आज के इस पोस्ट में प्रति व्यक्ति आय के बारे में डिटेल में जानते है,

इस पोस्ट में हम मुख्य रूप से तीन चीजो के बारे में बात करेंगे –

.पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income) क्या होता है इसका क्या कांसेप्ट है ?

.पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income) की गणना कैसे की जाती है ?

.पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income) की गणना का क्या इस्तेमाल होता है ?

आइये सबसे पहले बात करते है –

प्रति व्यक्ति आय (PER CAPITA INCOME) क्या है ?

पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income) का मतलब किसी निश्चित क्षेत्र, देश में रहने वाली कुल जनसँख्या में प्रत्येक व्यकित की प्रत्येक वर्ष औसत आमदनी (Avergage Income) होता है,

जैसे – किसी क्षेत्र में कुल जनसख्या 100 है और उस क्षेत्र में कुल 1 लाख रूपये की प्रति वर्ष की आमदनी है, तो ऐसे में प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए, कुल इनकम को कुल जनसँख्या से भाग देने पर आपको प्रति व्यक्ति आय का पता चल जाता है, तो अगर इस उदहारण की बात की जाए तो इस क्षेत्र में प्रति व्यक्ति आय यानि पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income) होगा – 1 लाख /100 = 10 हजार,

प्रति व्यकित आय की गणना :

अब इसी तरह अगर किसी देश के आबादी की प्रति व्यक्ति आय निकालनी है तो पर कैपिटा इनकम (Per Capita Income)होगा –

देश की प्रति व्यक्ति आय = राष्ट्रिय आय /राष्ट्र की कुल आबादी

Per Capita Income = National Income/Total population of the country.

अमेरिका में Per Capita Income के कांसेप्ट में देश के 15 साल या उस से ऊपर के बच्चे और व्यक्ति के पिछले 12 महीने में होने वाले इनकम की औसत आय को ही पर कैपिटा इनकम कहा जाता है.

प्रति व्यक्ति आय की गणना का इस्तेमाल :

अब सवाल ये है कि आखिर Per Capita Income का क्या इस्तेमाल है, तो Per Capita Income का मुख्य इस्तेमाल किसी देश विशेस या किसी पर्टिकुलर क्षेत्र के लोगो के धन सम्पति और उनकी इनकम में होने वाली कमी या तेजी को मापने के लिए किया जाता है.

और खास तौर Per Capita Income  के इस्तेमाल से अलग अलग देश या क्षेत्र के लोगो के आमदनी में अंतर को मापा जाता है.

Similar questions