Psychology, asked by ssukhpal2490, 11 months ago

प्रतिवर्त चाप क्या है?

Answers

Answered by 007Boy
2

Answer:

न्यूरॉनों में आवेग का संचरण एक निशिचत पथ में होता है | इस पथ को प्रतिवर्ती चाप (reflex arc )कहते है |

इस चाप में निम्नलिखित घटक होते है जो आवेग के चालन में भाग लेते है |

1--ग्राही अंग या रिसेप्टर्स (receptors )ये त्वचा ,पेशियों तथा अन्य अंगो में मौजूद रहते है | ग्राही अंग विभिन्न प्रकार के उद्दीपनों को ग्रहण करते है |

2 --संवेदना मार्ग (sensory path )ग्राही अंगों द्वारा उद्दीपनों के ग्रहण किए जाने के पश्चात् इन उद्दीपनों का संचरण संवेदी न्यूरॉनों (sensory neurons )में होता है | ये संवेदी न्यूरॉन संवेदना मार्ग का निर्माण करता है |

3 --तंत्रिका केंद्र (nerve centres )मष्तिष्क और स्पाइनल कार्ड तंत्रिका केंद्र का काम करते है | ये संवेदना मार्ग से आये हुए संदेशों को प्राप्त कर उचित आदेश देने का कार्य करती है |

4 --प्रेरक मार्ग (motor path )तंत्रिका केंद्र द्वारा आदेशों का संचरण न्यूरॉनों (motor neurons )द्वारा होता है | प्रेरक न्यूरॉन प्रेरक मार्ग का निर्माण करती है |

5 अभिवाही अंग (effectors )प्रेरक मार्ग से होते हुए आदेश अभिवाही अंगों में पहुँचते है जहाँ पर केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से प्राप्त आदेशों के अनुसार उचित अनुक्रिया होती है | पेशियाँ अभिवाही अंग होती है ये तंत्रिका केंद्र से प्राप्त आदेशों के अनुसार कार्य करती है |

Similar questions