Psychology, asked by palakpreetkaur4592, 1 year ago

“ प्रत्येक बौद्धिक प्रिया 3 तंत्रीकीय तंत्रों के स्वतंत्र प्रकार्यों को सम्मिलित करती हैI” पास मॉडल के संदर्भ में उक्त कथन की व्याख्या कीजिएI

Answers

Answered by smartyjay9
3

तंत्र का एक उदाहरण - तंत्रिका तंत्र ; इस चित्र में दिखाया गया है कि यह तंत्र मूलत: चार अंगों से मिलकर बना है : मस्तिष्क, प्रमस्तिष्क (cerebellum), मेरुदण्ड (spinal cord) तथा तंत्रिकाएं (nerve)

नाना प्रकार के ऊतक (tissue) मिलकर [[शरीर]] के विभिन्न अंगों (organs) का निर्माण करते हैं। इसी प्रकार, एक प्रकार के कार्य करनेवाले विभिन्न अंग मिलकर एक अंग तंत्र (organ system) का निर्माण करते हैं। कई अंग तंत्र मिलकर जीव (जैसे, मानव शरीर) की रचना करते हैं।

Answered by TbiaSupreme
7

"

 बुद्धि के विकसित और पास मॉडल, जिसे जे पी दास, किर्षी और जैक

 नागलीरी ने विकसित किया, उसके अनुसार प्रत्येक बौद्धिक क्रियाएँ 3 तंत्रीकीय

 तंत्रों के स्वतंत्र प्रकार्यों को सम्मिलित करती हैI

   १ सहकालिक और आनुक्रमिक प्रकमण: गुणन सारणियाँ, गिनती सीखना इत्यादि।

   २ भाव अबधान/प्रबोधन: व्यक्ति का संदेश को सुनने के पश्चात भाव प्रबोधन द्वारा

 उनके ध्यान को प्रासंगिक क्रियाओं को करने की प्रेरणा देना।

   ३ योजना: सूचना प्राप्ति के बाद विकल्प विषय में विचार और लक्ष्य प्राप्ति के

 लिए योजना कार्ये, परिणामों का मूल्यांकन और प्रभावशीलता के अनुरूप संशोधन।

 

   

"

Similar questions