Hindi, asked by arshiyawadhwa2305, 9 months ago

प्रत्येक चित्र बुरे नहीं होते। vakya shuddhi kijiye​

Answers

Answered by tirkeyjyotsana11
1

Answer:

सभी चित्र बुरे नहीं होते हैं

Answered by franktheruler
0

प्रत्येक चित्र बुरे नहीं होते वाक्य को शुद्ध रूप में प्रकार से लिखा गया है

शुद्ध रूप

सभी चित्र बुरे नहीं होते

  • अपने विचारो को प्रकट करने का सबसे बड़ा साधन भाषा होती है। भाषा में सबसे बड़े महत्व का स्थान वाक्य का होता है।
  • स्पष्ट तथा पूर्णता के साथ किसी विचार को या भाव को व्यक्त करने के लिए जो पद समूह प्रयोग में लाए जाते है उन्हें वाक्य कहते है।
  • व्याकरण के सुप्रसिद्ध पंडित कामता प्रसाद के अनुसार, जो हिंदी व्याकरण के गुरु है , " एक पूर्ण विचार व्यक्त करने वाले शब्द समूह को वाक्य कहते हैं।"
  • जब किसी शब्द समूह या वाक्य में वर्तनी या मात्रा की गलतियां होती है तो उस वाक्य को अशुद्ध वाक्य कहा जाता है।
  • व्याकरण में वर्तनी की अशुद्धियां भी मात्रा तथा वर्णों से संबंधित होती है ।
  • प्रत्येक चित्र बुरे नहीं होते ,इस वाक्य में प्रत्येक शब्द अनुपयुक्त है, प्रत्येक एक वचन होता है , प्रत्येक का अर्थ है हर एक , प्रत्येक के स्थान पर सभी शब्द का प्रयोग उचित है क्योंकि सभी अनेक वचन है ।

#SPJ2

और जाने

https://brainly.in/question/23994111

https://brainly.in/question/24055150

Similar questions