Environmental Sciences, asked by dhipinsahni104, 11 months ago

प्रत्येक घर में शौचालय होना क्यों आवश्यक है ?

Answers

Answered by gaureshgautam15
3

Answer:

प्रत्येक घर में शौचालय होना आवश्यक इसलिए है ताकि कोई भी बीमारी घर में ना हो क्योंकि जब हम बाहर शौच के लिए जाते हैं तो उससे बाहर गंदगी फैलती है और विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती है इसीलिए यदि हम घर में शौचालय बनाते हैं तो कोई भी बीमारी फैलने का डर नहीं रहता।

Answered by vijayksynergy
0

प्रत्येक घर में शौच की आवशयकता होती है क्योकि खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है।

बहार शौच करने से होने वाले नुक्सान:

  • खुल्ले में शौच करने से अपने अंदरही नहीं पर आसपास के लोगो में बीमारिया फैलती है।
  • मल पर मख्खिया बैठती है जो भोजन पर आती है।
  • कई छोटे छोटे जीव होते है जो खुले में शौच करने से कांटते है कभी कभी वह ज़हरीले होते है।

घर में शौच होने के फायदे:

  • उपर्युक्त बताने वाले मुद्दों से छुटकारा मिलता है।
  • शौच में निजी जगह की आवश्यकता की पूर्ति भी होती है।
Similar questions