प्रत्येक सुंदर प्रभात सुंदर चीजें लेकर उपस्थित होती है, पर यदि हमने कल तथा परसों के प्रभात से लाभ नहीं उठाया तो आज के प्रभात से लाभ उठाने की हमारी शक्ति क्षीण होती जाएगी और यदि यही रफ़्तार रही तो फिर हम शक्ति को बिल्कुल ही गँवा बैठेवगे। किसी विद्वान ठीक ही कहा है, खोई हुई संपत्ति प्राप्त की जा सकती है, बगवाया हुआ स्वास्थ्य लौटाया जा सकता है, परंतु नष्ट किया हुआ समय सदा के लिए चला जाता है। वह बस स्मृति की चीज़ हो जाती है और अतीत की एक मांग रह जाता है। संसार के महान विचारकों को चिंता रहती है कि उनका एक क्षण भी व्यर्थ न चला जाए। हमको भी अमूल्य समय को नष्ट होने से बचाने के लिए कुछ भी करते रहना चाहिए। महान
विचारक समय के छोटे-छोटे टुकड़ों को बचा कर जिस तरह महान हुए, हमको भी उनकी भाँति ही समय का मूल्य जानना चाहिए।
(क) 'प्रत्येक सुंदर प्रभात का तात्पर्य है त वस्तुओं की प्राप्ति 2) सूर्य उदय का समय ३) सुनहरा अवसर जीवन के नए क्षण
Answers
Answered by
0
Explanation:
hhjjyyu are the link is not a ggggjhffht आप बहुत अच्छा कर रहे हैं और इतने सारे लोग अच्छा कर रहे हैं
Similar questions