Math, asked by baburam7457026081, 3 months ago

प्रत्येक समूह के प्रत्येक विद्यार्थी की निम्नलिखित प्रारूप में मापन पीते की सहायता से माप लेते हैं ऊंचाई बराबर बाहर के खुले हाथों की लंबाई बराबर अनुपात बराबर ऊंचाई बटे बाहर की और खुले हाथों की लंबाई भार तोलने की मशीन से बराबर ऊंचाई बराबर अनुपात​

Answers

Answered by ItzAngleGirl
24

Step-by-step explanation:

शरीर द्रव्यमान सूचकांक (अंग्रेज़ी:बाडी मास इंडैक्स, लघु:बी.एम.आई) या एन्थ्रोपोमैट्रिक सूचकांक, ये बताता है कि किसी के शरीर का भार उसकी लंबाई के अनुपात में ठीक है या नहीं। उदाहरण के लिये भारतीय लोगों के लिए उनका बी.एम.आई २२.९ से अधिक नही होना चाहिए।[1] एक युवा व्यक्ति के शरीर का अपेक्षित भार उसकी लंबाई के अनुसार होना चाहिए, जिससे कि उसका शारीरिक गठन अनुकूल लगे। शरीर द्रव्यमान सूचकांक (बीएमआइ) व्यक्ति की लंबाई को दुगुना कर उसमें भार किलोग्राम से भाग देकर निकाला जाता है।[2][3] शरीर द्रव्यमान सूचकांक या क्वेटलेट सूचकांक, एक विवादास्पद सांख्यिकीय माप है जो एक व्यक्ति के भार और उंचाई की तुलना करता है। हालांकि यह वास्तव में शरीर की वसा की प्रतिशतता का मापन नहीं करता है, फिर भी यह व्यक्ति की लम्बाई के आधार पर उसके स्वस्थ शरीर के भार का अनुमान लगाता है।

Similar questions