प्रत्यास्थता गुणांक को परिभाषित कीजिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
यह एक नियतांक होता है , जिसका मान प्रतिबल तथा उत्पन्न विकृति के प्रकार पर निर्भर करता है।”
चूँकि हमने देखा कि प्रत्यास्थता गुणांक का मान प्रतिबल व विकृति के प्रकार पर निर्भर अत: प्रतिबल व विकृति के प्रकार के आधार पर प्रत्यास्थता गुणांक को तीन भागों में बांटा जा सकता है –
1. यंग प्रत्यास्थता गुणांक (Young’s modulus)
2. आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (bulk modulus of elasticity)
3. दृढता प्रत्यास्थता गुणांक (modulus of rigidity)
अब हम यहाँ इन तीनो प्रकार को विस्तार से अध्ययन करते है तथा इनके लिए सूत्र की स्थापना करते है।
Similar questions