Hindi, asked by Disha7106, 11 months ago

प्रत्यक्ष में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए​

Answers

Answered by aarya0414
78

Answer:

प्रति (उपसर्ग) ; यक्ष (मूल शब्द)

Answered by bhatiamona
0

प्रत्यक्ष में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए​

प्रत्यक्ष में उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार होंगे :

प्रत्यक्ष : प्रति + अक्ष

प्रति : उपसर्ग

अक्ष : मूल शब्द

व्याख्या :

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।

#SPJ3

Learn more:

brainly.in/question/23776202

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है?

अचानक, अधर्म, असत्य।

brainly.in/question/45164960

सेना में कौन-सा जो प्रत्यय जोड़ने से सैनिक बनता है ?

Similar questions