Political Science, asked by shivanisahu0309, 3 months ago

प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के दोष ऐसा होता नहीं हैअपने निश्चित सीमा से अधिक व्ययकिया जाता है।​बताइए।

1.खचींली चुनाव प्रणाली-प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली अत्यधिक खचींली होने के कारणइसमें काले धन का फुल का प्रयोग होता है चुनाव में होने वाले खर्च की राशि निर्धारित की जाती है किंतुऐसा नहीं होता है अपनी निश्चित सीमा से अधिक से व्यय किया जाता है।
2. शासकीय साधनों का दुरुपयोग-निर्वाचन के समय सत्तारूढ़ दल द्वारा शासकीय साधनों एवं शासकीय कर्मचारियों का दुरुपयोग किया जाता है। मंत्री गण शासकीय साधना एवं व्यय पर चुनाव प्रचार करते हैं और शासकीय कर्मचारियों को अपने पक्ष में ही कार्य करने के लिए बाध्य करते हैं।
3. मतदाताओं की उदासीनता-भारत में अधिकांश मतदाता यहां तक कि शिक्षित मतदाता भी अपने मताधिकार के प्रति सजग नहीं है। अधिकांशत मतदाता प्रत्याशी द्वारा मतदान केंद्र तक जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाने पर ही मतदान करने जाते हैं जिस प्रत्याशी के वाहन में बैठकर जाते है बिना सोचे समझे उसके पक्ष में मतदान कर आते हैं इस प्रकार मतदाताओं की उदासीनता के कारण जनता का सच्चा प्रतिनिधित्व नहीं हो पाता।
4. निर्दलीय प्रत्याशी-निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी की एक बड़ी संख्या भारत की संसदीय प्रणाली की एक विशेषता बन चुकी है जो वर्तमान निर्वाचन प्रणाली का ही एक दुष्परिणाम है।निर्दलीय प्रत्याशी किसी के भी प्रति उत्तरदाई नहीं होते और ना ही वे अनुशासन में रहते हैं। ऐसे प्रत्याशी किसी भी राजनीतिक दल से निर्वाचन से हटने की भारी कीमत ले लेते हैं और उसी दल को समर्थन देने की बात करने लगते हैं। इतना ही नहीं वह चाहे जब अपनी प्रतिबद्धता को पुनः बदल देते हैं। इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

Answer is :

Q. Which among the following is a Noble Gas?

among the following is a Noble Gas?[A]Nitrogen

among the following is a Noble Gas?[A]Nitrogen[B]Hydrogen

among the following is a Noble Gas?[A]Nitrogen[B]Hydrogen[C]Oxygen

among the following is a Noble Gas?[A]Nitrogen[B]Hydrogen[C]Oxygen[D]Helium

Helium

Similar questions