Hindi, asked by hemrajkbhaskar, 1 month ago


प्रत्यय की परिभाषा, इसके प्रकार और 10 उदाहरण ​

Answers

Answered by kavitaanil76
0

Answer:

प्रत्यय की परिभाषा

प्रति' और 'अय' दो शब्दों के मेल से 'प्रत्यय' शब्द का निर्माण हुआ है। ... इस प्रकार प्रत्यय का अर्थ हुआ-शब्दों के साथ, पर बाद में चलनेवाला या लगनेवाला शब्दांश । अत: जो शब्दांश के अंत में जोड़े जाते हैं, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। जैसे- 'बड़ा' शब्द में 'आई' प्रत्यय जोड़ कर 'बड़ाई' शब्द बनता है।19-Jul-2020

Answered by anjalirehan04
0

प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ होता है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।

प्रत्यय के दो प्रकार होते हैं– कृत् प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय।

प्रत्यय – मूल शब्द – उदाहरण

कार – पेश, काश्त – पेशकार, काश्तकार

खाना – डाक, मुर्गी – डाकखाना, मुर्गीखाना

खोर – रिश्वत, चुगल – रिश्वतखोर, चुगलखोर

दान – कलम, पान – कलमदान, पानदान

दार – फल, माल – फलदार, मालदार

आ – खराब, चश्म – खराबा, चश्मा

आब – गुल, जूल – गुलाब, जुलाब

का – छील, फूल – छिलका, फूलका

वाला – जा, सो – जाने वाला, सोनेवाला

please mark me brain mark list

Similar questions