Hindi, asked by tanusinghrajput300, 23 hours ago

प्रत्यय से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए।​

Answers

Answered by ashokdew73
1

Explanation:

प्रत्यय वे शब्द होते हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में' और अय का अर्थ होता है 'चलने वाला', अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।

Answered by STUDYwithPRAVEEN
0

Answer:

प्रत्यय

प्रत्यय वे शब्द होते हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में' और अय का अर्थ होता है 'चलने वाला', अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।

Pratyay

प्रत्यय की परिभाषा

प्रति’ और ‘अय’ दो शब्दों के मेल से ‘प्रत्यय’ शब्द का निर्माण हुआ है। ‘प्रति’ का अर्थ ‘साथ में, पर बाद में होता है । ‘अय’ का अर्थ होता है, ‘चलनेवाला’। इस प्रकार प्रत्यय का अर्थ हुआ-शब्दों के साथ, पर बाद में चलनेवाला या लगनेवाला शब्दांश ।

अत: जो शब्दांश के अंत में जोड़े जाते हैं, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। जैसे- 'बड़ा' शब्द में 'आई' प्रत्यय जोड़ कर 'बड़ाई' शब्द बनता है।

इसको हम संक्षिप्त रूप में इस प्रकार कहेंगे :_

वे शब्द जो किसी शब्द के अन्त में जोड़े जाते हैं, उन्हें प्रत्यय (प्रति + अय = बाद में आने वाला) कहते हैं। जैसे- गाड़ी + वान = गाड़ीवान, अपना + पन = अपनापन

Thank you

KEEP learning ️

Similar questions