प्रतलेखन र उपयोजितलेखनी
अपने पाठशाला में हुए वृक्षारोपण समारोह का वर्णन
अपने मित्र सहेली रजी राो । देवबन, सोनापुर को
पत के द्वारा निखार
Answers
Explanation:
सेवा में ,
संपादक महोदय ,
दैनिक जागरण ,
लखनऊ - ७५ .
विषय - अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के सम्बन्ध में .
महोदय ,
मैं अपने इस पत्र के माध्यम से सरकार और आम जनता का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तथा कारखानों से निकलने वाले धुएँ के कारण पर्यावरण को अत्यधिक क्षति हो रही हैं .आजकल वन महोत्सव के अवसर पर सरकारी वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है तथा अनेक वृक्ष भी लगाये गए हैं ,लेकिन आम जनमानस में वो जागरूकता नहीं आ पारी है जो पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग के सम्बन्ध में होना चाहिए .जन जागरूकता की कमी के कारण ही पर्यावरण में प्रदुषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है .
मेरा सभी पाठकों से निवेदन है कि हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे जिससे हम पर्यावरण को सुरक्षित कर पायेंगे .
सधन्यवाद,
भवदीय
रजनीश सिंह
१२५,विकासनगर ,
लखनऊ.
दिनांकः १३/०४/२०१८