Environmental Sciences, asked by ravindernarwal224, 10 months ago

प्रदूषक किस तरह मानव व पर्यावरण में हानिकारक का कार्य करते हैं?​

Answers

Answered by TheDreamCatcher
23

Explanation:

यह सर्वविदित सत्य है कि मानव की विभिन्न गतिविधियों के कारण भूमि, वायु, जल और उसमें निवास करने वाले जीवों के लिये खतरा उत्पन्न हो गया है। इस अवक्रमित वातावरण के कारण, बदले में मानव स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो गया है। विकासशील देशों जैसे भारत में भोजन, जल और हवा में रोगाणु होने के कारण उत्पन्न जैविक संदूषण स्वास्थ्य के लिये एक भारी समस्या बना हुआ है। विषाक्त रसायनों और हानिकारक विकिरणों ने पहले से ही गम्भीर समस्याओं को स्वास्थ्य के लिये और अधिक कठिन बना दिया है। विकासशील योजनाओं के कारण पर्यावरण का प्रदूषित होना और उसके फलस्वरूप विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएँ पैदा हो रही हैं।

Answered by dackpower
4

प्रदूषक मानव व पर्यावरण में हानिकारक का कार्य करते हैं

Explanation:

प्रदूषक विभिन्न प्रकार के रसायनों को वायुमंडल में छोड़ते हैं जब हम हर दिन इस्तेमाल होने वाले जीवाश्म ईंधन को जलाते हैं। हम जीने के लिए सांस लेते हैं और हम जो सांस लेते हैं उसका हमारे स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

जब ओजोन को 6 से 7 घंटे तक उजागर किया जाता है, तो वैज्ञानिक सबूत बताते हैं कि स्वस्थ लोगों के फेफड़ों का कार्य कम हो जाता है और वे श्वसन की सूजन से पीड़ित होते हैं।कण प्रदूषण के उच्च स्तर हृदय की समस्याओं की उच्च घटनाओं के साथ जुड़े रहे हैं।

जीवाश्म ईंधन के जलने और वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की रिहाई से पृथ्वी गर्म हो रही है।

Learn More

दो प्रमुख वायु प्रदूषक गैसों के नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/13249661

Similar questions