प्रदूषण एक समस्या हिंदी निबंध
Answers
Explanation:
प्रदूषण प्रदूषण चाहे जैसा भी हो प्रदूषण व कभी हो सकता है पानी का हो सकता है जल का हो सकता है मिट्टी का हो सकता है किसी भी प्रकार का प्रदूषण हो सकता है प्रदूषण की वजह से मानवता इस प्रजाति को आज तक कोई भी लाभ नहीं हुआ है बल्कि नुकसान ही होता है हवा की प्रदूषण की क्षमता बढ़ गए हैं बारिश होते ही बारिश का पानी प्रदूषित हो जाता है वातावरण से जमीन तक पहुंचती है तब उस पानी में हवा जल जाती है उस वजह से पानी दूषित होता है वही पानी जमीन पर गिरता है तो 123 हो जाती है मिट्टी प्रदूषित हो गई तो फल फूल पेड़ पौधे नष्ट हो जाएगा इस वजह से हमें प्रदूषण ना करें इसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए प्रदूषण आवाज का भी हो सकता है हमारी वजह से कोई भी आ जाए और स्थान की भावना इसकी पूरी खबर धन्यवाद
Explanation:
प्रदूषण एक प्रकार का धीमा जहर है जो हवा, पानी, धूल आदि के माध्यम से न केवल मनुष्य वरन् जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों और वनस्पतियों को भी सड़ा-गलाकर नष्ट कर देता है। आज प्रदूषण के कारण ही प्राणियों का अस्तित्व खतरे में है। इसी कारण बहुत से प्राणी, जीव-जंतु, पशु-पक्षी, वन्य प्राणी विलुप्त हो गए हैं।